सहरसा। डाक विभाग द्वारा 15 अक्टूबर तक डाक सप्ताह मनाया जा रहा है। इस माध्यम से डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की उपलब्धियों की ग्राहकों को जानकारी देते हुए जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। डाक अधीक्षक दिलीप कुमार दास ने बताया कि सहरसा प्रमंडल के तीनों जिलों में लॉकडाउन के दौरान कुल तीन लाख 40 हजार खाता खोले गए तथा 20 करोड़ 60 लाख की एईपीएस निकासी हुई। कहा कि इसमें सहरसा ब्रांच में कुल एक लाख सात हजार खाता खुला एवं 6.9 करोड़ रूपये की एईपीएस निकासी हुई है। सुपौल में एक लाख 24 हजार खाता खुले और आठ करोड़ 90 लाख की एईपीएस निकासी हुई है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि 2020-21 वित्तीय वर्ष में अभी तक सहरसा प्रमंडल में कुल 3.5 लाख खाता खुले और 21.3 करोड़ रूपये की निकासी एईपीएस निकासी हुई एवं 73 करोड़ रूपये डीबीटी क्रेडिट हुई है। जिसमें सहरसा ब्रांच में 1.11 लाख खाता खुला और 7.2 करोड़ रूपये डीबीटी निकासी हुई तथा 30 करोड़ रूपये का डीबीटी क्रेडिट हुआ। सुपौल ब्रांच में 1.27 लाख खाता खुला, 9.2 करोड़ रूपये एईपीएस निकासी हुई एवं 23 करोड़ रूपये डीबीटी क्रेडिट हुआ। मधेपुरा शाखा में 1.13 लाख खाता खुला, 4.9 करोड़ रूपये एईपीएस निकासी हुई एवं 20 करोड़ रूपये डीबीटी क्रेडिट हुआ। डाक अधीक्षक दिलीप कुमार दास ने बताया कि नौ अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक पूरे देश में राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है। इस क्रम में 11 अक्टूबर को डाक बीमा दिवस, 12 को ग्रामीण डाक बीमा दिवस , 13 अक्टूबर को फिलाटेली दिवस, 14 को व्यापार विस्तार दिवस और 15 अक्टूबर को डाक मेल दिवस मनाया जा रहा है।
चुनाव को लेकर सजग रहे पुलिस अधिकारी: एसपी यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस