मधेपुरा। अनुमंडल के चौसा थाना क्षेत्र से एसपी की स्काउट गाड़ी से बरामद शराब के मामले फरार सिपाही अमर कुमार की भी जल्द गिरफ्तारी होगी। पुलिस जांच में फरार सिपाही की संलिप्ता की पुष्टि हो गई है।
उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि मामले में तीन सिपही पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है। चौथे के बारे मे जांच चल रही थी। जांच में सिपाही की भी संलिप्ता सामने आया है। अब फरार सिपाही की जल्द गिरफ्तारी होगी। इस मामले में चौसा थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले में चौसा थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच होगी। जांच के बाद थानाध्यक्ष पर गाज गिर सकता है। मालूम हो कि बुधवार को मधेपुरा के एसपी योंगेद्र कुमार अनुमंडल क्षेत्र के थाना का निरक्षण करने पहुंचे थे। चौसा थाना के निरीक्षण बाद एसपी नवगछिया (भागलपुर) की सीमा देखने पहुंचे थे। वहीं स्काउट गाड़ी में शराब होने की भनक लगी। एसपी ने उदाकिशुनगंज के सर्किल इंस्पेक्टर पीके यादव से स्काउट गाड़ी की जांच कराया। जहां 375 एमएल का एक बोतल शराब बरामद हुआ। मामले की जांच की उदाकिशुनगंज एसडीपीओ को मिला। जहां एसडीपीओ ने मामले की जांच कर रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भेजा। उसके बाद तीन सिपाही को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी के स्काउट गाड़ी से शराब मिलने को लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। लोग सवाल भी उठा रहे हैं कि एसपी के स्काउट गाड़ी तक शराब कैसे पहुंचा। वैसे पुलिस पर कार्रवाई होने से एसपी के कार्यो की सराहना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि एसपी ने आम लोगों की तरह पुलिस पर भी कार्रवाई की है। मालूम हो कि सूबे में शराब बंदी कानून लागू है।
फरार अभियुक्त गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस