वोट को बर्बाद करने में विश्वास नहीं रखते सहरसा के मतदाता

सहरसा। कोसी प्रभावित सहरसा जिले में सीधी टक्कर में रहे प्रत्याशियों के अलावा अन्य सभी उम्मीदवारों के बीच मुश्किल से दस फीसद मत बंटता रहा है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में विगत दो दशक से वोट का ध्रुवीकरण दो खास प्रत्याशियों के बीच रहा है। इस इलाके के लोग वोट कटवा प्रत्याशी को पहचानने में काफी पारखी साबित हुए हैं। प्रत्याशी चाहे कितने भी करीबी हों, अगर वे टक्कर में नहीं है, तो इस इलाके के जनता नकारती रही है।

----------
त्रिकोणात्मक मुकाबला की भी नहीं बनती स्थिति
-----
शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति चितित रहनेवाला चाहिए प्रत्याशी यह भी पढ़ें
चारों विधानसभा क्षेत्र में पक्ष और विपक्ष के अलावा अन्य प्रत्याशियों को जनता का आशीर्वाद नहीं के बराबर मिलता है। त्रिकोणात्मक संघर्ष का प्रयास करनेवाले किसी प्रत्याशी को सफलता नहीं मिल पाती।
------
वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में 74 सहरसा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित जदयू के रत्नेश सादा को 56624 और निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोजपा की सरिता देवी को 25182 मत प्राप्त हुआ। इसके अलावा कांग्रेस के तारणी ऋषिदेव को 10432, अशोक पासवान को 2366, देवनारायण पासवान को 4632 भीखा पासवान को 1473, अमीर राम को 1930, चंदन ऋषिदेव को 1134, मनोज पासवान को 1073, महेन्द्र हाजरा को 909, वेदानंद राम को 4292, इंदू देवी को 1214, उपेन्द्र हाजरा को 1230, कैलाश सादा को 1452, भूमि पासवान को 1054, मनोज पासवान मुरादपुर को 2443, मनोज पासवान सुरमाहा को 1411, रघुनंदन चौधरी को 805, शिवशंकर दास को 1289 और सूर्यनारायण पासवान को 1403 मत प्राप्त हुआ। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में निर्वाचित जदयू के रत्नेश सादा को 88789 और निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोजपा की सरिता देवी को 35026 मत मिला। शेष सभी प्रत्याशियों को न्यूनतम 1809 और अधिकतम 5443 मत मिला।
-----
75 सहरसा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा के आलोक रंजन को 55687 और निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के अरूण कुमार को 47708 मत प्राप्त हुआ। कांग्रेस के नीरज गुप्ता को 11191, अशोक महतो को 2016, माकपा के विनोद कुमार को 2459, भूषण यादव को 932, अभय कुमार को 1659, अशोक कुमार को 976, किशोर कुमार को 14908, दयाकांत तांती को 2199, नरेश प्रसाद साह को 2085, मिश्री लाल सादा को 1354,संजय कुमार को 2534 व पूर्व विधायक संजीव कुमार झा को 6065 मत मिला। वर्ष 2015 के चुनाव में निर्वाचित राजद के अरूण कुमार को 102850 और भाजपा के आलोक रंजन को 63644 मत मिला शेष सभी प्रत्याशियों को न्यूनतम 563 और अधिकतम 3853 मत से संतोष करना पड़ा।
-------
76 सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित जदयू के डा. अरूण कुमार को 57980 व प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के चौधरी महबूब अली कैशर को 39134 मत मिला। इस क्षेत्र से किशोर यादव को 21463, गणेश राम को 1734, राजकुमार चौधरी को 1818, हरिनंदन सिंह को 2056, आशा देवी को 1611, गोपाल क़ृष्ण को 1185, पूनम देवी को 1675 और ललित सादा को 2924 मत मिला। वर्ष 2015 के चुनाव में निर्वाचित जदयू दिनेश चन्द्र यादव को 78514 और प्रतिद्वंद्वी लोजपा के यूसूफ सल्लाहउद्दीन को 40708 मत मिला। शेष प्रत्याशियों को न्यूनतम 838 और अधिकतम 9847 मत से संतोष करना पड़ा।
-------
77 महिषी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित राजद के डा. अब्दूल गफूर को 39154 व प्रतिद्वंद्वी जदयू के राजकुमार साह को 37441 मत मिला। इसके अलावा वीर विक्रम कुमार को 1637, बीरेन्द्र कुमार झा को 4548, तीरो शर्मा को 1167, रेखा देवी को 946, ललन कुमार सादा को 563, पूर्व गुंजेश्वर साह को 3667, जवाहर झा को 1850, टूनटून पासवान काो 506, नन्हें खान को 910, परमेश्वर महतो को 1046, महारूद्र झा को 1457, रघुनाथ प्रसाद यादव को 2006 और पूर्व विधायक सुरेन्द्र यादव को 20304 मत प्राप्त हुआ। वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में निर्वाचित राजद के डा. अब्दूल गफूर और निकटतम प्रतिद्वंद्वी रालोसपा के चंदन कुमार साह के अलावा जाप के गौतम कृष्ण ने 19958 मत प्राप्त किया। शेष प्रत्याशियों को न्यूनतम 705 और अधिकतम 11361 मत प्राप्त हुआ।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार