लखीसराय । लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी भुवनेश यादव ने शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह तथा निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार के साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र एवं वज्रगृह का निरीक्षण किया। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण करते हुए सामान्य प्रेक्षक भुवनेश यादव ने प्रशासन द्वारा अबतक की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। मतगणना के लिए निर्धारित टेबल वार मतगणना, पोस्टल बैलेट की गणना सहित अन्य सभी आवश्यक तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव, डीपीआरओ ब्रजेश विकल, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार, सहायक अभियंता गौरव सिंहा, सामान्य प्रेक्षक के संपर्क पदाधिकारी सुशील कुमार, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
सिविल सर्जन पहुंचे अस्पताल तो हाजिरी बनाकर गायब मिले डॉक्टर यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस