सरकारी कार्यालयों में कोरोना का भय नहीं

लखीसराय। विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होते ही लोग कोरोना के भय को भूल चुके हैं। आम आदमी से लेकिन सरकारी कार्यालय के कर्मी तक कोरोना कानून का पालन नहीं कर रहे हैं। चानन प्रखंड कार्यालय आने वाले अधिकांश पदाधिकारी एवं कर्मचारी मास्क का इस्तेमाल नहीं करते हैं। बुधवार को भी प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में आइसीडीएस की बैठक में सेविका और सहायिका के चेहरे पर मास्क नहीं दिखे। ऐसे में कोरोना को आमंत्रित करने जैसा है। जबकि मतदाताओं के लिए प्रत्येक दिन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर उन्हें इसके प्रति सचेत किया जा रहा है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली बनाई जा रही है और रैली आयोजित की जा रही है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार