लखीसराय। हलसी प्रखंड मुख्यालय स्थित पुराने भवन में संचालित आधार कार्ड सेंटर में संचालक द्वारा राशि की वसूली किए जाने की शिकायत संबंधित खबर दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। ग्रामीणों के शिकायत पर गुरुवार को दैनिक जागरण ने वहां उत्पन्न समस्या की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों के बढ़ते दबाव के बाद आधार कार्ड के पंजीकरण के संचालक ने गुरुवार को कार्यालय के आगे दीवार पर पंजीकरण करने में लगने वाली राशि अंकित करवाया। जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार ने शत प्रतिशत लोगों का आधार पंजीकरण करने के लिए जिला एवं प्रखंड मुख्यालय में स्थाई आधार कार्ड पंजीकरण करने का निर्देश दिया। उक्त निर्देश के तहत हलसी प्रखंड में ऑपरेटर अर्पण कुमार द्वारा तीन-चार माह से पंजीकरण कार्य शुरू किया गया परंतु पंजीकरण के लिए उनके द्वारा मनमाना राशि की वसूली की जा रही थी।
सरकारी कार्यालयों में कोरोना का भय नहीं यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस