सहरसा। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बुधवार को खुद सड़कों पर वाहनों की जांच की। संदिग्ध वाहन के कागजों की पड़ताल कराने का निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी थान क्षेत्रों में जहां फ्लैग मार्च लगातार निकाला जा रहा है वहीं वाहनों की जांच भी व्यापक स्तर पर हो रही है। इसी क्रम में एसपी भी शहरी क्षेत्र में बाहर के नंबर के वाहन को देखकर संदिग्ध मानकर जांच की। जांच के दौरान सदर थाना को वाहन की कागजात की जांच का जिम्मा दिया। एसपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह सजग है। हर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। शराब जब्त करने के साथ वारंटियों की गिरफ्तारी समेत हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। हर हाल में चुनाव शांतपूर्ण व निष्पक्ष कराया जाएगा। एसपी ने कहा कि दुपहिया ही नहीं चार पहिया वाहनों की जांच का भी निर्देश दिया गया है। ताकि अवैध कार्रवाई पर पूरी तरह अंकुश लग सके। एसपी की इस कार्रवाई से शहरी क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
तटबंध के अंदर निकला फ्लैग मार्च यह भी पढ़ें
----
आरोपित अस्पताल में भर्ती
----
जासं, सहरसा: बनगांव थाना में दर्ज हत्याकांड के आरोपित रंजीत चौधरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रंजीत ने बताया कि सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए थे। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पीएचसी बरियाही से सदर अस्पताल रेफर किये जाने के बाद उसे चिकित्सक ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कर लिया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस