लखीसराय । लखीसराय जिले में चुनाव ड्यूटी में लगाए गए पदाधिकारियों और कर्मियों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा दो पोस्टल मतदान केंद्र बनाया गया है। लखीसराय विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संजय कुमार ने पोस्टल मतदान केंद्र के लिए सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में पदाधिकारी नामित कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान के लिए बनाए गए डीएवी पब्लिक स्कूल केंद्र पर बड़हिया बीडीओ और बालिका विद्यापीठ विद्यालय केंद्र पर सीओ बड़हिया को सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने प्रतिनियुक्त दोनों सहायक निर्वाची पदाधिकारी को पोस्टल मतदान केंद्र के लिए चार मतदान कर्मियों का गठन कर बैलट पेपर कोषांग से समन्वय स्थापित कर बैलट पेपर से मतदान कराने संबंधित सभी तैयारी करने का निर्देश दिया है।
माध्यमिक में 37 व उच्चतर माध्यमिक में 48 परीक्षार्थी अनुपस्थित यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस