मधेपुरा । विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के द्वारा चुनाव आयोग के गाइड लाइन का उल्लंघन इस बार भारी पड़ सकता है। इसकी बड़ी वजह है कि विधानसभा वार चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के निगरानी का निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी को जारी किया है। इसके लिए मजिस्ट्रेट सहित अधिकारियों की पूरी टीम काम करेगी। खासकर कोरोना को लेकर तय किए गए गाइड लाइन को लेकर विशेष रूप से नजर रखी जाएगी। प्रत्याशियों के निगरानी को लेकर जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में 52 अधिकारियों की टीम को निगरानी जिम्मेदारी दी गई है। चुनाव में सर्विलांस टीम रखेगी नजर
लापरवाही की वजह फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मरीज यह भी पढ़ें
इस बार के चुनाव में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से विधानसभावार निगरानी को लेकर अधिकारियों की टीम तैनात कर दी गई। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार स्टैटिक सर्विलांस टीम में अधिकारियों की नियुक्ति विधानसभावार की गई है। इसमें आलमनर विधानसभा क्षेत्र में पांच, विहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में चार सिंहेश्वर में छह, मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में छह स्टैटिक सर्विलांस टीम की तैनाती की गई है। स्टैटिक सर्विलांस टीम विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर तैनात रहेगी। यह टीम 24 घंटे काम करेगी। इस टीम में शामिल अधिकारी व पुलिस पदाधिाकरी वाहनों की जांच करेंगे। निवार्चन आयोग के द्वारा तय किए गए रकम से अधिक लेकर कोई सफर नहीं कर रहा। यह भी सुनिश्चित करना होगा। खासकर संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर यह टीम रखेगी। वीडियो सर्विलांस टीम भी रखेगी नजर
विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की निगरानी को लेकर वीडियो सर्विलांस टीम को तैनात किया जा रहा है। यह टीम प्रत्याशियों के हर चुनावी गतिविधि पर नजर रखेगी। इसका मुख्य चुनाव में धनबल के प्रयोग को रोकना एवं शराब बांटने जैसी घटना को रोकना होगा। जानकारी के अनुसार आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में चार वीडियो सर्विलांस टीम काम करेगी। बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र व सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में तीन तीन टीम करेगी। मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में चार टीम काम करेगी। फ्लाइंग स्कावॉड टीम की भूमिका होगी अहम
जिले चारों विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की निगरानी करने को लेकर फ्लाइंग स्कावॉड टीम का गठन किया गया है। आलमनगर विस क्षेत्र में चार फ्लाइंग स्कावॉड टीम का करेगी। इसके अलावे मधेपुरा,बिहारीगंज एवं सिंहेश्वर विस क्षेत्र में तीन तीन टीम काम करेंगी। इस टीम में वरीय कार्यपालक दंडाधिकारीऔर वरीय पुलिस अधिकारी शामिल रहेंगे। यह टीम चुनाव में धनबल के प्रयोग को रोकना एवं शराब बांटने जैसी घटना को रोकना होगा। वहीं विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के करीबी पर भी यह टीम नजर रखेगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस