सहरसा। जिले के महाविद्यालयों में संगीत व नाटक सहित अन्य कई विषयों की स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई शुरू कराने का अनुरोध बीएन मंडल विश्वविद्यालय के सिडिकेट सदस्य ले. गौतम कुमार ने कुलपति से की है। कुलपति प्रो. आरके पी रमण से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत कराया। विश्वविद्यालय से सहरसा लौटने के बाद सिडिकेट सदस्य ने कुलपति को मुलाकात के दौरान बताया कि स्नातकोत्तर की पढ़ाई सहरसा एवं सुपौल के महाविद्यालयों में शुरू करवाने की मांग की। कुलपति को सौंपे गए मांग पत्र में कहा कि सिनेट, सिडिकेट तथा शैक्षणिक परिषद की बैठक में गृहविज्ञान, संगीत, नाटय, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, भुगोल, वाणिज्य विषयों की पढ़ाई सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा के विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर स्तर की पढ़ाई शुरू कराने का प्रस्ताव पारित हो चुका है इसीलिए इसी चालू सत्र से ही इन विषयों की पढ़ाई शुरू करवायी जाए जिससे इस इलाके के छात्र-छात्राओं को एमए की पढ़ाई के लिए कोसी क्षेत्र से बाहर न जाना पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि नए कुलपति से मंडल विश्वविद्यालय को एवं आम छात्रों को पूरी तरह उम्मीद है कि इनके कार्यकाल में पूरी तरह से छात्र हितों एवं शिक्षक, कर्मचारियों के हितों की रक्षा होगी। इस मौके पर उनके साथ सीनेट सदस्य रंजन यादव, भवेश झा आदि मौजूद थे।
मीडियाकर्मियों को भी उपलब्ध होगी पोस्टल बैलेट की सुविधा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस