संवाद सूत्र,पुरैनी (मधेपुरा) : उदाकिशुनगंज-भटगामा एसएच 58 मुख्य मार्ग पर योगीराज से पुरैनी आ रहे 28 वर्षीय युवक दुर्घटनाग्रस्त होकर जख्मी हो गया था। राहगीरों व ग्रामीणों की मदद से उसे उदाकिशुनगंज स्थित एक निजी नर्सिंग होम में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया। पूर्णिया में गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। युवक के मौत की खबर सुनते ही जहां गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी अनुसार बीते तीन अक्टूबर को योगीराज निवासी उमेश यादव के 28 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार बाइक से पुरैनी प्रखंड मुख्यालय स्थित हीरो शोरूम में ड्यूटी के लिए आ रहा था। इसी क्रम में योगीराज व पुरैनी के बीच स्थित सुरेश साह के ईट भट्ठा के समीप एक अन्य मोटरसाइकिल को ओवरटेक करने के दौरान निर्माणाधीन जर्जर सड़क के गड्ढे में गिरकर जख्मी हो गया था।
पानी में डूबने से किशोर की मौत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस