सहरसा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उच्च माध्यमिक द्वारा जारी निर्देश के आलोक में वर्ष 2021 के इंटरमीडिएट परीक्षा में शिरकत करने वाले परीक्षार्थियों को संबंधित स्कूल एवं महाविद्यालय में आगामी 14 अक्टूबर से आयोजित किए जा रहे जांच परीक्षा में शामिल होना है। समिति के इस निर्देश के आलोक में शहरी क्षेत्र के तमाम महाविद्यालयों एवं प्लस टू उच्च विद्यालयों में 14 अक्टूबर से जांच परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा आगामी 14 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 19 अक्टूबर तक चलेगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। इस परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले परीक्षार्थियों को वर्ष 2021 के इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। आरजेएम महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रेणु सिंह ने बताया कि समिति के निर्देश के आलोक में उनके कॉलेज में भी 14 अक्टूबर से जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी। जांच परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, वहीं महाविद्यालय प्रशासन परीक्षा आयोजन के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने का हर मुमकिन प्रयास करेगा।
मनोज की कमाई से ही चलता था परिवार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस