दिवंगत जदयू नेता को दी श्रद्धांजलि

संवाद सूत्र, उदाकिशुनगंज (मधेपुरा): उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बाड़ाटेनी में दिवंगत जदयू नेता व समाजसेवी कैलाश मंडल को उनके घर पर लोगों ने श्रद्धांजलि दी। सबलोग पार्टी के नेता विजय सिंह ने दिवंगत को सच्चा समाजसेवी बताया। विधायक निरंजन मेहता ने दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जदयू प्रखंड अध्यक्ष जनार्दन राय ने कहा कि पंचायत की हो या अधिकारी, जनप्रतिनिधि के पास बात रखने की। वे साफ शब्दों में सबके सामने अपनी बात रखा करते थे। भाजपा नेता अरविंद सिंह ने कहा कि उनके जाने का दुख सबको है। मौके पर भाजपा के अजीत सिंह, स्थानीय लोजद नेता आलोक यादव, पंकज यादव, मनोज यादव, विक्टर यादव, पूर्व सरपंच फोटो पटेल, ओमप्रकाश पटेल, परमानंद मंडल, प्रदीप मंडल, कंपनी मंडल, शंभूनाथ मंडल, दिवंगत के पुत्र ग्रिश कुमार आदि मौजूद थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार