लखीसराय । लखीसराय जिले की दो विधानसभा सीट के लिए 28 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर जिले के कुल 1,058 मतदान केंद्रों पर एक-एक आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका प्रतिनियुक्त रहेगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को थर्मल स्क्रीनिग एवं सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक-एक एएनएम तथा दो आशा कार्यकर्ता की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आइसीडीएस के डीपीओ को पत्र लिखकर इस संबंध में तैयारी करने का निर्देश दिया है। डीएम ने डीपीओ को लिखे पत्र में कहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक दवा, कोविड-19 किट, बायोडिग्रेडेबल बैग तथा मतदान केंद्रों पर एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की प्रतिनियुक्ति की जानी है। विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा को सूर्यगढ़ा विधानसभा एवं लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के लिए पीएचसी प्रभारी लखीसराय को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। जिले में कुल 108 ऐसे मतदान केंद्र भवन है जिसमें तीन या इससे अधिक बूथ है। उक्त सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के प्रबंधन के तहत एक-एक एएनएम तथा दो आशा कार्यकर्ता के अतिरिक्त मतदाताओं को थर्मल स्क्रीनिग एवं सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक-एक सेविका-सहायिका की प्रतिनियुक्ति की जानी है।
विकास की तस्वीर में लगी है बेरोजगारी की फ्रेम यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस