संवाद सूत्र, मुरलीगंज (मधेपुरा): शहर स्थित व्याहुत धर्मशाला परिसर में बुधवार को मुरलीगंज डाकघर के पोस्ट मास्टर महेंद्र प्रसाद यादव के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित अतिथियों ने डाक कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक न एक दिन सभी को सेवानिवृत्ति लेनी ही है। लेकिन महेंद्र प्रसाद का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। विदाई समारोह का संचालन शाखा प्रमंडलीय सचिव ग्रामीण नवीन कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत पोस्ट मास्टर महेंद्र प्रसाद यादव के द्वारा केक कटवा कर किया गया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि महेंद्र प्रसाद यादव के कार्यकाल में कभी भी किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाक अधीक्षक सहरसा प्रमंडल सहरसा दिलीप कुमार दास, डाक निरीक्षक संतोष कुमार, प्रो. नागेंद्र प्रसाद यादव, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार, प्रमंडलीय सचिव ग्रामीण नवीन कुमार, प्रमंडलीय सचिव डाक विभाग गौतम सिद्धार्थ, मुरलीगंज डाक सचिव प्रशांत कुमार, विजय कुमार उर्फ बैजू यादव, धीरेन्द्र कुमार, संजीत, मुन्ना कुमार, धनंजय सिंह, विवेक झा, सुशील बघेला, मिटू कुमार, आतिश कुमार सहित डाक विभाग के सभी कर्मी मौजूद थे।
पशुपालक से छीना 19 हजार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस