संवाद सहयोगी, लखीसराय : बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड शिक्षा विभाग बिहार पटना के तत्वावधान में तीन अक्टूबर से जिला मुख्यालय स्थित दो केंद्रों पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तरीय प्रथम परीक्षा 2020 शुरू होगी। जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यालय में आदर्श केआरके उच्च विद्यालय लखीसराय एवं महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय लखीसराय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिलाधिकारी ने दोनों केंद्रों के केंद्राधीक्षक को परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिग के बाद केंद्र में प्रवेश कराने एवं अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है। केआरके उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर सूर्यगढ़ा की बीईओ परिणीता एवं कजरा की बीईओ डॉ. रंजना को और महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय केंद्र पर शिक्षा विभाग के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी उमा पासवान एवं सर्व शिक्षा अभियान के कनीय अभियंता बच्चू प्रसाद को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक राजीव कुमार सिंह एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार को दोनों परीक्षा केंद्रों का गश्ती दल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा तीन से 17 अक्टूबर तक होगी। डीईओ संजय कुमार सिंह परीक्षा के नोडल पदाधिकारी होंगे। डीपीओ माध्यमिक महेश प्रसाद सिंह की निगरानी में जिला स्तर पर परीक्षा सेल का गठन किया गया है।
रामगढ़ चौक में मिले दो कोरोना संक्रमित यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस