मधेपुरा। बीएन मंडल विवि में एमएड फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। इस संबंध में कुलपति डॉ. आरकेपी रमण के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि एमएड फोर्थ सेमेस्टर जून 2019 का परीक्षा परिणाम विवि ने गुरूवार को जारी किया है। यह परीक्षा सितंबर माह में आयोजित की गई थी। परीक्षा में 41 परीक्षार्थियों ने में भाग लिया। इसमें 17 ने उत्कृष्ट अंकों से प्रथम श्रेणी और 22 ने फर्स्ट क्लास से पास किया। वहीं दो परीक्षार्थी का रिजल्ट पेंडिग रह गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस