संवाद सहयोगी, लखीसराय : जिले में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए बीएलओ घर-घर जाकर उन्हें जागरूक करेंगे। इसके लिए स्वीप कोषांग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में 10,000 पंपलेट भेजा गया है। संबंधित प्रखंड के बीडीओ बीएलओ के माध्यम से डोर टू डोर पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए वरिष्ठ मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करेंगे। स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता प्रेमलता ने बताया कि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता एवं दिव्यांग मतदाता जो मतदान केंद्र पर जाने में असमर्थ हैं वे संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी को पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिए आवेदन देंगे। उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलेट से मतदान करने संबंधित आवेदन देने के बाद वैसे मतदाता को मतदान केंद्र पर मताधिकार करने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया गया है। सभी बीएलओ डोर टू डोर जाकर पंपलेट के माध्यम से मतदाता को जागरूक करेंगे। जिला मुख्यालय, अनुमंडल कार्यालय सहित सभी प्रखंड मुख्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर, होर्डिंग लगाया जा रहा है।
श्रीराम त्याग और बलिदान के थे प्रेरणाश्रोत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस