चुनावी अखाड़ों में कौन होंगे पहलवान, सस्पेंस बरकरार

लखीसराय । लखीसराय जिले के दो विधानसभा क्षेत्र लखीसराय और सूर्यगढ़ा में प्रथम चरण के तहत 28 अक्टूबर को चुनाव होगा। चुनाव की सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। आयोग के निर्देशानुसार एक अक्टूबर को प्रथम चरण के चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। साथ ही नामांकन की भी प्रक्रिया शुरू होगी। उधर 30 सितंबर की देर रात तक टिकट के सवाल पर राजनीतिक गलियारे में खामोशी पसरी रही। एनडीए और महागठबंधन द्वारा अब तक सीट शेयरिग और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं होने से ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। हाल यह है कि चुनावी अखाड़े में कौन पहलवान अपना भाग आजमाएगा इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है। यहां तक की विभिन्न राजनीतिक दलों से चुनाव लड़ने की मंशा पाले संभावित प्रत्याशी भी पार्टी के शीर्ष नेताओं की ओर टकटकी लगाए हुए हैं। जानकारी हो कि प्रथम चरण के चुनाव प्रक्रिया के तहत एक से आठ अक्टूबर तक नामांकन दाखिल होगा। 12 अक्टूबर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है। अब तक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं होने से संभावित प्रत्याशी भी असमंजस की स्थिति में हैं क्योंकि नामांकन की प्रक्रिया के बाद चुनाव प्रचार के लिए मात्र 15 दिन का समय प्रत्याशियों को मिलेगा। लखीसराय जिले में दोनों विधानसभा सीट से एनडीए और महागठबंधन की ओर से चुनाव लड़ने वाले संभावित प्रत्याशी राजधानी पटना का चक्कर लगाने के बाद वापस लखीसराय लौट आए हैं। राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महागठबंधन और एनडीए से जुड़े जिला स्तरीय नेताओं को पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा क्षेत्र में जाने का निर्देश मिला है। इस कारण चुनाव लड़ने वाले कतिपय नेता पटना से वापस लौट कर लखीसराय में सीट शेयरिग और प्रत्याशियों के नामों की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि महागठबंधन और एनडीए एनडीए से जुड़े कई नेता क्षेत्र में घूम-घूम कर जनता के बीच खुद को प्रत्याशी बता कर उनका समर्थन जुटाने में दिन रात लगे हुए हैं। कई नेता सोशल मीडिया पर अपना प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। उधर जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र में आम जनता भी पार्टी नेतृत्व की घोषणा पर नजरें टिकाई हुई है। अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि विधानसभा चुनाव में किस दल से कौन प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार