लखीसराय । गुरुवार एक अक्टूबर से जिले के दोनों विधानसभा के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अब तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय में नाजिर रसीद नहीं कटवाया है। मिली जानकारी के अनुसार किसी भी राजनीतिक दल द्वारा विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं होने के कारण अब तक किसी भी संभावित प्रत्याशी द्वारा नामांकन के लिए रसीद नहीं कटाया गया है। लखीसराय विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन कराने वाले एससी एसटी कोटि के प्रत्याशियों को 5,000 रुपये एवं सामान्य कोटि के प्रत्याशियों को 10,000 रुपये का नामांकन शुल्क का रसीद कटाना होगा। उधर अनुमंडल कार्यालय में चुनाव के लिए खोले गए एकल खिड़की कोषांग बुधवार को खाली रही। हालांकि विभिन्न राजनीतिक दल से जुड़े कई लोग नामांकन संबंधित जानकारी लेने एकल खिड़की कोषांग जरूर पहुंचे लेकिन वहां भी अभी पूरी व्यवस्था चालू नहीं हो पाई थी।
चुनावी अखाड़ों में कौन होंगे पहलवान, सस्पेंस बरकरार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस