सहरसा। पूर्व-मध्य रेल सहरसा से पटना के बीच चल रही राज्यरानी एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का विस्तार 31 अक्टूबर तक कर दिया गया है। सहरसा से पटना के बीच चल रही राज्यरानी एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन अगले एक महीने के लिए बढ़ाने से आम यात्रियों को बहुत राहत मिली है। सहरसा से पटना के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन पूर्ववत समय सारिणी के अनुसार ही चलेगी।
मालूम हो कि सहरसा से पटना के बीच तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन चार सितंबर 20 से एग्जाम स्पेशल के रूप में ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया। इसके बाद यह एग्जाम स्पेशल ट्रेन 15 सितंबर के बाद इसे बंद कर दिया गया। बाद में लोगों की डिमांड पर 17 सितंबर से 30 सितंबर तक रेल परिचालन शुरू किया। इसी बीच एक सप्ताह पूर्व ही जनहित एक्सप्रेस को तकनीकी कारणों से बंद कर दिया गया। 30 सितंबर तक ही रेल परिचालन की तिथि निर्धारित थी जिसे बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दिया गया है। सहरसा से पटना तक ट्रेन के विस्तार किए जाने पर आम यात्रियों ने रेलवे द्वारा इसे जनहित में उठाया गया कदम बताया है। पूव्र मध्य रेल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र ने बताया कि राज्यरानी एवं इंटरसिटी ट्रेन के परिचालन का विस्तार 31 अक्टूबर तक कर दिया गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस