मधेपुरा। बीएन मंडल विवि अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों के अलावा विवि मुख्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की सफलता को लेकर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय में समन्वयक डॉ. अभय कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉ. अभय कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय स्तर पर पुष्पांजलि और प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही महात्मा गांधी की समसामयिक प्रासंगिकता जिसमें कोरोना महामारी के विशेष संदर्भ में होगा। इस विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जाना है। उन्होंने कहा कि सभी कॉलेज के एनएसएस इकाई अपने-अपने कॉलेजों में कार्यक्रम सुनिश्चित करेंगे।
बीएनएमयू में बनाए गए तीन नए उप कुलसचिव यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस