लखीसराय । प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर सभा भवन में मंगलवार को डीसीएलआर सह सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार ने विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। बैठक में मतदान केंद्रों की भौतिक जांच कर आधारभूत सुविधाओं की जानकारी ली। कुमार ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केंद्रों पर जाकर देखें कि भवन, शौचालय, बिजली, पेयजल, रैंप आदि सुचारू रूप से उपलब्ध है अथवा नहीं। इसकी जानकारी प्राप्त कर सूचना दें, ताकि चुनाव पूर्व कमियों को पूरा किया जा सके। निर्देशित देते हुए बताया कि मतदान केंद्र का नजरी नक्शा रूट चार्ट उपलब्ध कराएं। सेक्टर मजिस्ट्रेट को पुलिस पदाधिकारी से मिलकर समन्वय बनाकर आगे का कार्य करने को कहा गया। सहायक निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट जटाशंकर शर्मा, भोला सिंह, योगेंद्र मंडल, सुनील कुमार, पीओ संजय कुमार, श्री प्रसाद महतो आदि मौजूद थे।
गंगासराय के पास जर्जर एनएच 80 की जनसहयोग से हुई मरम्मत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस