नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

लखीसराय । विजय स्नेही आर्ट पार्टी के कलाकारों द्वारा मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में गीत-संगीत व नाट्य कला के माध्यम से नुकड़ नाटक का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। कलाकारों ने अपनी दमदार नाट्य कला से मतदान एवं जल संरक्षण के प्रति प्रेरित करते हुए सरकारी योजनाओं से लाभ उठाने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान आसन्न विधान सभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। उन्हें वोट की महत्ता से अवगत और उससे जुड़े अन्य विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। नए मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति प्रेरित किया गया। उनको बताया गया कि अपने मतदान केंद्र पर सबसे प्रथम मताधिकार का प्रयोग करने पर उन्हें प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मौके पर नुकड़ नाटक में कलाकार पवन कुमार, तबरेज आलम, संतोष बेलपरा, राजीव कुमार तथा पूजा कुमारी आदि ने कार्यक्रम में शामिल होकर जागरूक किया।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार