लखीसराय । मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मननपुर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ब्रजेंद्र के नेतृत्व में विश्व हृदय दिवस मनाया गया। इस मौके पर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को ब्लड प्रेशर की जांच कर उचित दवा दी गई। डॉ. ब्रजेंद्र कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों को हृदय रोग से बचने के कई उपायों को बताया। बचाव के लिए आठ स्वस्थ आहर की जानकारी विस्तार पूर्वक दी। अपने हिस्से के आहर को नियंत्रित करने, ज्यादा से ज्यादा फल और सब्जी खाएं, साबुत अनाज का चयन करें, अस्वस्थ खाना एवं कोलस्ट्रॉल को सीमित रखें, कम प्रोटीन वाला खाना चुनें, अपने भोजन में सोडियम को कम करें, रोज की दिनचर्या के लिए सूची बनाएं, समय-समय पर अपनी जांच करवाते रहें आदि की जानकारी दी। वहीं हृदय रोग से बचने के लिए तेलीय पदार्थ का सेवन नहीं करने और रोज सुबह पांच किलोमीटर पैदल चलने की सलाह दी गई है। मौके पर एएनएम प्रेमलता कुमारी, श्यामलता कुमारी, निशा कुमारी के अलावा कुमारी प्रियंका भारती व सीता देवी, सहयोगी भूषण कुमार आदि उपस्थित थे।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस