संसू, महिषी (सहरसा): चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद भी इलाके में राजनीतिक तापमान नहीं चढ़ पाया है। किसी भी राजनीतिक दल के उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। वैसे चुनाव को लेकर इसबार नियम भी कड़े रहने से खास चर्चा नहीं है। इसबार चुनाव में आयोग द्वारा उम्मीदवार के नामांकन के दौरान दो वाहन ले जाने की अनुमति दी है। समर्थकों की संख्या भी सीमित रहेगी। ऐसे में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का डर भी उम्मीदवारों और उनके समर्थकों को सताता रहेगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस