मधेपुरा। यूवीके कॉलेज कड़ामा में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए बैठक हुई।
बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य ने नामांकन से संबंधित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. माधवेंद्र झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कर्मी उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए स्नातक प्रथम खंड में नामांकन से संबंधित राज्यपाल को भेजे गए सुझाव की स्वीकृति मिल गई है। स्वीकृति मिलने के उपरांत मंगलवार से ही महाविद्यालय में स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नामांकन के प्रथम दिन 200 छात्र-छात्राओं का ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किया गया है। आगामी एक अक्टूबर को प्रथम मेधा सूची प्रकाशित की जाएगी। मेघा सूची के आधार पर दो अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर मेधा सूची में सम्मिलित छात्र-छात्राओं का नामांकन प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में प्रो. सुनीता झा, सिप्पू झा, प्रो. शिवेंद्र आचार्य, रवींद्र नाथ आचार्य, नंदन मिश्रा, प्रो. चंद्रशेखर मिश्रा, नारायण मिश्रा, गोपाल कुमार, सूर्यवंशी कुमार, शशि कुमार दास, अजय कुमार, बबलू झा, प्रभु नारायण झा सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे।
नदी में डूबने से महिला की मौत यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस