सहरसा। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रहे बारिश के कारण प्रखंड परिसर के दक्षिण अवस्थित एसएफसी गोदाम से पावरग्रिड जाने वाली सड़क पर कीचड़ से खाद्यान्न लदे वाहन गोदाम परिसर तक नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे खाद्यान्न से भरे वाहन को गोदाम तक ले जाने के बजाय राजनपुर-कर्णपुर पथ पर लंबी कतारों में खड़ा किया जाता है। लिहाजा सड़क पर जाम लग जाता है। सड़क जाम की स्थिति में इस पथ पर दूसरे वाहनों के परिचालन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सबंध में एफसीआई सहायक प्रबंधक प्रमोद कुमार मंडल, विद्युत कनीय अभियंता प्रशांत कुमार ने बताया कि गोदाम परिसर एवं विद्युत सब स्टेशन तक आने वाली कच्ची सड़क पर अत्यधिक कीचड़ जमा रहने के उक्त संस्थान से संबंधित उपभोक्ताओं तथा डीलर को खाद्यान्न की आपूर्ति कर पाने में कठिनाई होती है।
दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है सिमरीबख्तियारपुर-रंगीनियां पथ यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस