लखीसराय । विधानसभा चुनाव का आगाज हो गया है। प्रशासनिक महकमा चुनावी मोड में आ गया है। युद्धस्तर पर छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ने अथवा मतदाता सूची में भूल सुधार सहित अन्य काम जारी है। मतदान केंद्रों पर बिजली पानी, शौचालय, रैंप सहित अन्य चीजों की कमी को पूरा करने का भी काम जारी है। इसके लिए बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा बूथ सत्यापन का भी काम लगातार हो रहा है। इस बार प्रवासी कामगारों के आने से प्रशासन की बेचैनी बढ़ी है। बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना काल एवं बढ़ते मतदाताओं को देख मतदान केंद्र की संख्या बढ़ा दी गई है। बताया कि 38 अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पूर्व में 80 मतदान केंद्र थे, जिसे बढ़ाकर 118 किया गया है। किसी भी मतदान केंद्रों पर एक हजार से अधिक मतदाता नहीं रहेंगे। एक हजार से मतदाता से वाले मतदान केंद्र पर दूसरा सहायक मतदान केंद्र बनाया गया है।
जानवरों के काटने पर अवश्य लें एंटी रैबीज वैक्सीन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस