सहरसा। प्रखंड के कई गांवों को प्रखंड मुख्यालय नवहट्टा एवं प्रखंड मुख्यालय महिषी से जोड़ने वाला नवहट्टा मुरादपुर पथ कई जगह टूट कर तहस-नहस हो गया है। बरसात में गड्ढे में जमा पानी से गहराई का लोगों को अंदाजा नहीं होता जिससे दुर्घटना होना आम बात हो गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि मुरादपुर उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर औरिया चौक तक तो सड़क पर एक से डेढ़ फीट तक कई जगह गड्ढे बन गए हैं। जिसमें मोटरसाइकिल सवार का दुर्घटनाग्रस्त होना आम बात है। इस सड़क होकर मुरादपुर, दिबरा, ओरिया, रमौती, ब्राह्मणटोली, धरहरा, चौतारा, तेलवा आदि गांवों के लोग प्रखंड मुख्यालय आवाजाही करते हैं । इसी सड़क के माध्यम से प्रखंड के कई गांव के लोग राजनपुर-कर्णपुर पथ से जुडते हैं । प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना से दस-बारह वर्ष पूर्व इसका नवनिर्माण किया गया था। मरम्मती के नाम पर 2015 - 2016 में ,खानापूर्ति की गई। व्यवसायी मनोज चौधरी, विशंभर मिश्र, मुखिया हीरेन्द्र गुप्ता, रंजीत साह, विनोद मिस्त्री, फरहान मन्टु आदि ने जिला प्रशासन व पथ निर्माण विभाग से सड़क निर्माण की मांग की है।
देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस