सहरसा। जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के डाटा इंट्री ऑपरेटर दिनेश कुमार दिनकर को जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार तथा जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. कुमार विवेकानंद के द्वारा संयुक्त रूप से आज जिलाधिकारी के कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा दिनेश कुमार दिनकर डाटा इंट्री ऑपरेटर जिला प्रतिरक्षण कार्यालय सहरसा को नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के तहत घर-घर सर्वे करने एवं प्रवासी व्यक्तियों के स्वास्थ्य स्क्रीनिग अभियान का ससमय डाटा संकलन एवम प्रेषण में सराहनीय योगदान के लिए कार्यपालक निदेशक तथा अपर निदेशक(प्रतिरक्षण) सह राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी के द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस