लखीसराय । वीरुपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सा की समुचित व्यवस्था करने की मांग की गई है। ग्रामीण राजीव कुमार ने प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन दिया है। आवेदन की प्रतिलिपि डीएम लखीसराय, सिविल सर्जन लखीसराय, सांसद मुंगेर, विधायक लखीसराय, प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग एवं स्वास्थ्य मंत्री बिहार को दिया गया है। आवेदन में कहा है कि टाल क्षेत्र स्थित वीरुपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र में 24 घंटा आकस्मिक चिकित्सा की व्यवस्था की जाए ताकि सही वक्त पर टाल क्षेत्र के ग्रामीणों का उपयुक्त इलाज हो सके। प्रति सप्ताह कम से कम दो दिन एक डॉक्टर की ड्यूटी का आदेश पारित करें या सिविल सर्जन से अनुशंसा कराएं ताकि टाल क्षेत्र के ग्रामीणों को आकस्मिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। इस संबंध में प्रसाद प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि 2020-21 सत्र में प्रखंड के वीरुपुर एवं सहजादपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र को अपग्रेड कर हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र बनाया जाना है। हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र बन जाने से वहां एक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की नियुक्ति हो जाएगी। उसके बाद आउटडोर सेवा बहाल हो जाएगा। अभी वीरुपुर उप केंद्र में चिकित्सक का पदस्थापन नहीं किया जा सकता है।
अतिक्रमण अटका सकता है सड़क निर्माण में रोड़ा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस