लखीसराय । उत्पाद विभाग की पुलिस ने शनिवार को किऊल थाना क्षेत्र के लाखोचक गांव के समीप से 15 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ दो तस्कर कजरा थाना क्षेत्र के श्रीकिशुन कोड़ासी निवासी हेमंत कोड़ा एवं विजय कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। निरीक्षक उत्पाद प्रकाश कुमार ने बताया कि उक्त दोनों युवक मोटरसाइकिल से महुआ चुलाई शराब लेकर ज्वालप्पा स्थान की ओर से किऊल की ओर आ रहा था। इसी दौरान लाखोचक गांव के समीप से शराब के साथ उसे गिरफ्तार करते हुए मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस