बाढ़ पीड़ितों ने डीएम को भेजा आवेदन

मधेपुरा। बाढ़ सहायता अनुदान राशि में वार्ड सदस्य द्वारा अवैध ढंग से राशि उठाव करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने आवेदन डीएम को आवेदन भेजा है। इस मामला में चौसा प्रखंड के चिरोड़ी पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर वासा वार्ड संख्या 10 ग्रामीण ज्योति कुमारी, भिखो देवी, नीतू कुमारी ने दिए गए आवेदन में बताया है कि बाढ़ सहायता राशि के लिए पिड़ितों ने वार्ड को राशन कार्ड आधार कार्ड खाता नंबर फोटो कॉपी वार्ड 10 के माध्यम से जमा करवाया था। बाढ़ राहत की राशि उन लोगों को मिलना था। पीड़ितों का आरोप है कि वार्ड सदस्य एवं उनके पति द्वारा अवैध ढंग से नाम डालकर रुपए की निकासी कर लिया गया। गांव के अर्जुन शर्मा, माधव पासवान, प्रभु शर्मा ने बताया कि उन लोगों के पंचायत में बाढ़ के पानी आने के बाद कई घर डूब गया था। उसके बाद सरकार द्वारा बार सहायता अनुदान राशि 6000 राशि देने की बात कही गई थी। इसी एवज में उन लोगों ने सभी आवश्यक कागजात को वार्ड सदस्य के माध्यम से जमा करवाया था। परंतु उन लोगों को अभी तक किसी प्रकार का सहायता राशि नहीं दिया गया है।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार