लखीसराय । साहेबगंज-जमालपुर एवं जमालपुर-किऊल के बीच 26 सितंबर से पैसेंजर ट्रेन चलेगी। इसकी जानकारी मसुदन रेलवे स्टेशन के अधीक्षक परमानंद प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि जमालपुर-साहेबगंज एवं जमालपुर-किऊल के लिए मेमू ट्रेन के परिचालन की स्वीकृति मालदा रेल डिवीजन के द्वारा दी गई है। 03423 अप एवं 03424 डाउन जमालपुर-किऊल एवं 03431 अप एवं 03432 डाउन साहेबगंज-जमालपुर मेमू स्पेशल ट्रेन चलेगी। लंबे समय बाद पैसेंजर ट्रेन चलाए जाने की सूचना पर लोगों के बीच हर्ष है। पीरी बाजार चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष श्रवण वर्मा, सचिव शंकर कुमार सहित क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे लोगों को आवागमन में थोड़ी राहत मिलेगी। कोरोना काल में इस रेलखंड में ट्रेनों का परिचालन अब तक शुरू नहीं हो पाया था। मात्र लंबी दूरी की दो ट्रेनें ही इस रेलखंड पर चल रही है जिसका लाभ दैनिक यात्रियों को नहीं मिल रहा था। मेमू के परिचालन से यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस