लखीसराय । रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय से गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के आलोक में मतदाता जागरुकता अभियान के लिए रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ प्रतिदिन रामगढ़ चौक प्रखंड की आठों पंचायत में गांव-गांव लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेगा। पहले दिन रथ औरे पंचायत पहुंचा जहां विकास मित्र अवधेश मांझी ने मतदाताओं को जागरूक किया। बीडीओ ने कहा कि जिनका पहचान पत्र नहीं बना है वह अपना आवेदन प्रखंड के बीआरसी कार्यालय में जमा करें। खासकर महिलाओं और नौजवानों को पहचान पत्र बनाने के लिए प्रेरित करना है। इस मौके पर प्रखंड नाजिर प्रमोद कुमार, प्रभारी प्रधान सहायक मुहम्मद अकरम अली, विकास मित्र अवधेश मांझी, दिलीप कुमार, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
साहेबगंज-जमालपुर व जमालपुर-किऊल के बीच कल से स्पेशल मेमू ट्रेन यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस