मधेपुरा। जिले में 27 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने पदाधिकारियों को पूरी चौकसी बरतने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि तटबंधों की निगरानी, वर्षापात व नदियों के जलस्तर पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। शहरी क्षेत्रों में भी जलजमाव के लिए जिलाधिकारी ने नगर निकायों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलेवासियो से भी सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि जलजमाव वाले क्षेत्रों, नदियों के किनारे जाने से बचे। भारी वर्षा की चेतावनी व जिले में हो रही बारिश को देखते हुए सभी बीडीओ, सीओ, नोडल पदाधिकारी आदि अपने-अपने प्रखंडो में बेहद चौकसी बरते को कहा गया है। गौरतलब हो कि जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार से ही पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया है। जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 24 घंटे सतर्कता बरते व किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी रखे। भारी वर्षा को जिले के सभी तटबंधों व नदियों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखेंगे एवं समय-समय पर जिला मुख्यालय को सूचित करते रहेंगे। उन्होंने तटबंधों की 24 घंटे पेट्रोलिग करने व रेनकट आदि अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। नगर निकायों के अधिकारियों को भी शहरी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते हुए जल जमाव को अविलंब निकालने का निर्देश दिया है।
बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि नहीं मिलने का उठा मुद्दा यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस