युवा कांग्रेस ने फूंका पीएम व सीएम का पुतला

सहरसा। कृषि सुधार बिल के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार की शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व विधानसभा अध्यक्ष आरजू खान ने किया। इस दौरान नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार का यह कदम पूरी तरह किसान विरोधी है। युवा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मजनू हैदर कैश ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी के स्वरूप में छेड़छाड़ कर व्यापारियों की कमर तोड़ दी। अब बाढ, सुखाड़ एवं प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे पूरे देश के अन्नदाता को डूबोने में लगी है। यह बिल पूंजीपति को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया है। मौके पर अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष पप्पू मार्शल, साकिब तौसिफ, तमन्ना, गुफरान, चांद जौहर, रामलक्षमण, चंदन शर्मा, नूर आलम, सद्दाम हुसैन, परवेज खान, मो.हसीब, साबीर अली, कुमोद पंडित, रासबिहारी यादव, अशोक कुमार भगत, ललन कुमार सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार