मधेपुरा। कोरोना माहामरी को लेकर लंबे समय तक लॉकडाउन के बाद सरकार द्वारा धीरे-धीरे सशर्त छूट दी गई है। वाहनों के परिचालन में सशर्त छूट दिए जाने बाद ही सड़कों पर नियमों की अनदेखी की जा रही है। इस वजह से कोरोना संक्रमण का तेजी से बढ़ने की आशंका सता रही है। बस स्टैंड एवं ऑटो स्टैंड में शारीरिक दूरी का बिल्कुल पालन नहीं किया जा रहा है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण वाहनों को ना तो सैनिटाइज किया जाता है और न ही साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की जा रही है। ऑटो व बस चालक कर रहे मनमानी पुरैनी डुमरैल बस स्टैंड चौक से उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज, आलमनगर, चौसा, मंजौरा सहित अन्य विभिन्न ग्रामीण इलाकों में हो रो परिचालन में बस एवं ऑटो का स्थिति काफी खराब है। ऑटो में समान्य सीटों के बाद भी अधिक संख्या में लोगों को बैठाने से नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं हो रहा है। ऑटो चालक एवं यात्री कोई भी मास्क का उपयोग नहीं करते ना ही शारीरिक दूरी का पालन करते हैं। वहीं सहरसा एवं भागलपुर की ओर जाने वाली बसों की भी यही स्थिति है। सरकार के द्वारा वाहनों के परिचालन के लिए जारी गाइडलाइंस का बिल्कुल पालन नहीं किया जा रहा है। एकाध लोगों के द्वारा विरोध करने पर भी चालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।प्रशासन की उदासीनता से चालकों मनमानी कर रहे हैं। वाहनों का नहीं कराया जा रहा सैनिटाइज सरकार के द्वारा परिचालन को ले जारी की गई गाइडलांइस में वाहनों के लगातार सैनिटाइज करते रहने का निर्देश दिया गया है। लेकिन वाहनों के परिचालन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। वाहनों के सैनिटाइज कराने की बात कर चालक गाड़ियों की किश्त व पारिवारिक खर्च मुश्किल से वहन कर पाने की बात कह सैनिटाइन नहीं कराने का तर्क दे रहे हैं। वहीं चालक मास्क तो पहनते हैं लेकिन न तो नाक ढंकते हैं और न ही चेहरा। वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर बस स्टैण्ड में समुचित साफ-सफाई भी नहीं किया जा रहा है।
छात्रों का सर्वागीण विकास होगी पहली प्राथमिकता : डॉ. आभा सिंह यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस