मारपीट व छिनतई का केस दर्ज

लखीसराय । कजरा थाना क्षेत्र के नवकाडीह निवासी जय सिंह ने कजरा थाना में मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अपने आवेदन में जय सिंह ने आरोप लगाया है कि जब वह शनिवार की दोपहर एक बजे के आसपास खेत में मवेशी चरा रहे थे तो उसी समय गांव के ही आनंदी सिंह, राजेंद्र सिंह, भोला सिंह, गौरव सिंह, गोपाल सिंह, आर्यन कुमार आदि ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। मारपीट के दौरान भोला सिंह ने उसके गले से सोने का ताबीज छीन ली। कजरा थानाध्यक्ष रंधीर कुमार ने घटना की पुष्टि की है।


मतदान केंद्रों पर बनेगा सैनिटाइजेशन स्टेशन, स्वच्छता पर जोर यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार