सहरसा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् के तत्वावधान में सोमवार को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत छात्रों को आपदा से बचाव के बारे में जानकारी के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया। आयोजित वेबिनार में चार जिलों के प्रतिभागी शामिल हुए। सहरसा में जिला और विभिन्न प्रखंड के पदाधिकारियों, कर्मियों, संभाग प्रभारियों, बीआरपी, सीआरसीसी और शिक्षकों ने वेबिनार में भाग लिया। वेबिनार में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक ने आपदाओं यथा बाढ़, वज्रपात, सर्पदंश, भूकंप, डायरिया, पेयजल प्रबंधन, नाव दुर्घटना, सड़क दुर्घटना, कोरोना आदि के संबंध में जागरूकता, जानकारी और बचाव के बारे में जानकारी दी। वेबिनार में भाग ले रहे हाईस्कूल मुरादपुर के शिक्षक आनंद कुमार झा ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के क्षमता का विकास होगा।
बंधन बैंककर्मी को गोली मारकर 25 हजार लूटे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस