लखीसराय । रविवार को शहर के नया बाजार धर्मशाला में लखीसराय विकास समिति के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेंद्र कुमार ने की जबकि संचालन चेंबर ऑफ कॉमर्स लखीसराय के महासचिव सह विकास समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता सुवीन कुमार वर्मा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता सह वरिष्ठ अधिवक्ता कुमारी बबिता मौजूद थीं। कार्यक्रम में स्थानीय बाजार के बड़ी संख्या में दुकानदार, व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। सबों के बीच मास्क वितरण किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि कुमारी बबिता द्वारा दुकानदारों व व्यवसायियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुंगेर-जमुई सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के निदेशक सह पैक्स अध्यक्ष सुबोध कुशवाहा ने शहर के दुकानदारों व व्यवसायियों का स्वागत करते हुए विकास समिति की इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में विनोद कुमार वर्मा, गणेश कुमार वर्मा, सोनू कुमार वर्मा, अरविद कुमार राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच जर्सी का वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस