मधेपुरा। प्रखंड के आलमनगर दक्षिणी एवं सिघार पंचायत में दो लाख की लागत से बनाए गए सामूहिक शौचालय का सामरोह आयोजित कर लोगों को इज्जत घर की चाभी लाभार्थियों को दिया गया। सिंहार पंचायत के लक्ष्मीनिया गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ मिन्हाज अहमद ने कहा कि क्षेत्र के सभी पंचायतों के चिन्हित बस्तियों में दो लाख की लागत से शौचालय का निर्माण का कराया जा रहा है। सामूहिक शौचालय का निर्माण करवाकर मुहल्ले के पांच-छह परिवार की देखरेख में शौचालय की चाभी दी जा रही है। मौके पर आलमनगर दक्षिणी पंचायत के मुखिया सुबोध ऋषिदेव, सरपंच अंजना भारती, जदयू नेता राजेश्वर राय, पैक्स अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, सिंहार पंचायत के मुखिया पूनम देवी, मुखिया प्रतिनिधि छोट्टू ऋषिदेव, प्रखंड कर्मी सौरभ सुमन, सलोना आचार्य, मंटू सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस