चुनाव में एम थ्री मॉडल के ईवीएम का होगा इस्तेमाल

सहरसा। आसन्न विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त किए गए सेक्टर दंडाधिकारियों और मास्टर ट्रेनरों को ईवीएम प्रशिक्षण दिया गया। अभियंताओं द्वारा बताया गया कि इस बार चुनाव में एमथ्री मॉडल के ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। इस ईवीएम के खराब होने की संभावना नहीं के बराबर रहती है। बावजूद इसके उन जरूरी बातों की जानकारी आवश्यक है जिससे किसी हाल में चुनाव प्रभावित नहीं हो। इससे पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार व सदर एसडीओ शंभूनाथ झा ने सेक्टर दंडाधिकारियों व मास्टर ट्रेनरों को पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया ताकि मतदान की प्रक्रिया ईवीएम की वजह से बाधित नहीं हो।


बेल के अभियंताओं द्वारा मास्टर ट्रेनरों ने उन बातों की जानकारी दी, जो प्राय: ईवीएम में एरर पैदा कर सकता है। उसे तत्काल कैसे दुरूस्त किया जाएगा, मतदान के पूर्व ईवीएम बदलने और मतदान शुरू होने के बाद ईवीएम बदलने, मॉक पोल करने आदि की जानकारी दी। प्रशिक्षकों द्वारा ईवीएम के कंट्रोल यूनिट व वोटिग यूनिट को जोड़कर स्वयं वोटिग प्रक्रिया प्रारंभ कराने का अभ्यास भी कराया गया। शुक्रवार और शनिवार को जिले के चारो विधानसभा क्षेत्र के मास्टर ट्रेनरों व सेक्टर दंडाधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। मौके पर 77 महिषी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता विनय कुमार मंडल, 74 सहरसा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर राजेन्द्र दास, 75 सहरसा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीओ शंभूनाथ झा व 76 सिमरीबख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. सौहेल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी संजूला कुमारी आदि मौजूद रही।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार