बीडीओ के खिलाफ पंसस का धरना 18 को

मधेपुरा। प्रखंड विकास पदाधिकारी पर अपमानित करने आरोप लगाते हुए प्रमुख के नेतृत्व में पंचायत समिति सदस्यों ने 18 सितंबर को प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना देने की बात कही है। प्रखंड प्रमुख भाष्कर सिंह ने बताया कि इसकी सूचना आवेदन के माध्यम से वरीय पदाधिकारियों को दी गई है। इनका कहना है कि विगत 10 सितंबर को बीडीओ प्रकाश कुमार द्वारा अपमानित करने पर वरीय पदाधिकारी द्वारा जांच पड़ताल नहीं किया गया है। इससे पंसस में आक्रोश है। इस मामले में वरीय पदाधिकारी द्वारा जांच कर कोई ठोस कार्रवाई करने तक धरना जारी रहेगा। वहीं बीडीओ प्रकाश कुमार का कहना है कि प्रमुख कार्यलय में घुसकर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कर्मियों के साथ दु‌र्व्यवहार किया था। उनके द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार