लखीसराय । बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर को नल का जल पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। बावजूद प्रखंड के सूर्यपुरा पंचायत की वार्ड संख्या 15 नया टोला (मुसहरी) के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। इस वार्ड में सौ परिवार रहते हैं। सरकार द्वारा हर घर नल जल पहुंचाने के लिए वित्तीय वर्ष 2017 में ही पंचायत के इस वार्ड को चिह्नित किया गया था। इसके बाद नल जल पहुंचाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई थी लेकिन नयाटोला मुसहरी महादलित टोला में रहने वाले मांझी जाती के लोगो को आजतक नल का जल नसीब नहीं हो पाया है। इस कारण आज भी लोग पूर्व से निर्मित कुआं व चापाकल का पानी पीने को मजबूर हैं। ग्रामीण दशरथ मांझी ने बताया कि एक कुआं है। उसी से वे लोग अपनी प्यास बुझाते हैं। सुरो मांझी, विजय प्रकाश आदि ने बताया कि उन लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही है। सूर्यपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राज कपूर भाई पटेल ने बताया कि वार्ड संख्या 15 में मुसहरी के पास जमीन नहीं मिलने के कारण बोरिग का कार्य लंबित है। इस कारण नल का जल वहां के लोगों को नहीं मिल रहा है।
नकली शराब बनाने की सामग्री के साथ तीन गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस