लखीसराय । भूमिहार (ब्राह्मण) महासभा के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष सिरीश कुमार शांडिल्य ने एक बयान जारी करके कहा है कि देश की सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास झूठा है। 126वें संविधान संशोधन से संबंधित पत्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरे द्वारा 14 मार्च 2020 को भेजा गया था। उस पर देश की मोदी सरकार को गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए था लेकिन मेरे उस पत्र के संदर्भ में भारत सरकार की विधि व न्याय मंत्रालय द्वारा मुझे पत्र भेजकर जो जवाब दिया गया है, वह यह सिद्ध करता है कि देश की मोदी सरकार की ओर से दिया गया उक्त नारा झूठा है। इसके साथ ही पत्र से यह भी स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री केवल सबल, संपन्न व मजबूत एससी-एसटी परिवार के लोगों के विकास को लेकर चितित हैं और सभी धर्म के ओबीसी, सवर्ण व गरीब एससी-एसटी के लोगों के साथ उपेक्षा का भाव है। देश की संविधान के अनुसार यदि एक भी मतदाता गुलामी का शिकार है तो चुनाव नहीं होगा। यहां 21 करोड़ मतदाता गुलाम हैं। फिर भी चुनाव हो रहा है। 21 वीं शताब्दी की जागरूक व समझदार जनता अब इस लड़ाई को मजबूती के साथ न्यायालय व सड़कों पर लड़ने के लिए तत्पर हैं क्योंकि जब जब सत्ता सबल, संपन्न व मजबूत वर्ग के पक्ष में खड़ी होती है तो जनता उसका माकूल जवाब देती है।
नकली शराब बनाने की सामग्री के साथ तीन गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस