लखीसराय । उत्पाद विभाग की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम बालगुदर गांव के समीप स्थित एनएच 80 टॉल प्लाजा के समीप एक कार एवं एक ऑटो पर लदे काफी मात्रा में नकली देसी एवं विदेशी शराब बनाने की सामग्री के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। निरीक्षक उत्पाद प्रकाश कुमार ने बताया कि कार एवं ऑटो से 82 लीटर स्प्रीट, 100 एमएल केरामल एसेंस, देसी शराब चैम्पियन एवं विदेशी शराब रॉयल स्टैग तथा इम्पीरियल ब्लू का रैपर एवं कॉर्क के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में झारखंड के गिरीडीह जिला अंतर्गत गांडेय थाना क्षेत्र के सिरसिया निवासी उमेश यादव, देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी सुबोध यादव एवं नवाडीह निवासी महेन्द्र यादव शामिल है। नकली देसी एवं विदेशी शराब बनाने की सामग्री को जसीडीह से बेगूसराय ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि स्प्रीट में केरामल एसेंस मिलाकर नकली विदेशी शराब बनाई जाती है। केरामल एसेंस का प्रयोग विदेशी शराब का रंग एवं गंध बनाने के लिए किया जाता है। दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस