खगड़िया। कोसी महाविद्यालय के प्रांगण में बन रहे गर्ल्स कॉमन रूम के ढलाई कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रोशन कुमार ने विरोध जताया है। उन्होंने संवेदक और कॉलेज प्रशासन से गुणवत्तापूर्ण कार्य का अनुरोध किया। छात्रों ने हंगामा मचाते हुए कार्य को रोक दिया। इसके बाद संवेदक और जेई पहुंचे। जेई ने कहा कि ढलाई हो रही है इसकी मुझे जानकारी नहीं थी। बातचीत और गुणवत्तापूर्ण कार्य आरंभ करने के बाद छात्र शांत हुए। इस अवसर पर राजा कुमार, जितेंद्र कुमार, निखिल कुमार, विश्वजीत कुमार, आनंद कुमार, ज्ञानी कुमार मौजूद थे।
कोचिग संस्थानों की मजबूती के लिए निबंधन होना आवश्यक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस