लखीसराय । प्रखंड अंतर्गत बिलौरी गांव में मंगलवार को महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ. चंद्रदेव यादव की 30वीं पुण्यतिथि सादगीपूर्वक मनाई गई। डॉ.चंद्रदेव यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राहुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पुण्यतिथि समारोह का संचालन वरीय शिक्षक रामरतन कुमार ने किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र डॉ. श्यामसुंदर प्रसाद यादव ने कहा कि शिक्षा का प्रचार-प्रसार, सामाजिक भेदभाव उन्मूलन एवं समतामूलक समाज को स्थापित करने में स्वर्गीय चंद्रदेव यादव के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज डॉ.चंद्रदेव यादव की स्मृति में बिलौरी गांव में माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं डिग्री कॉलेज स्थापित है। इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में डॉ. शिवनंदन प्रसाद कमल, डॉ. चित्रलेखा कुमारी यादव, जिला पार्षद नविता कुमारी, सुधाकर कमल, पूर्व सरपंच कामेश्वर मिस्त्री, बाली कुमार, उषा कुमारी, सोनी कुमारी, बिलौरी पंचायत की मुखिया बबिता देवी, सुरेंद्र यादव सहित बिलौरी हाई स्कूल के शिक्षक-कर्मचारी शामिल थे।
शहर में डिलीवरी से पहले पुलिस ने जब्त की शराब की खेप यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस